Anam

लाइब्रेरी में जोड़ें

कबीर दास जी के दोहे


जबही नाम हिरदे घरा, भया पाप का नाश 
मानो चिंगारी आग की, परी पुरानी घास।। 

अर्थ :

कबीर दास जी कहते हैं कि शुद्ध हृदय के साथ भगवान् को याद करने से सारे पाप ऐसे नष्ट हो जाते हैं जैसे कि सूखी घास पर आग की चिंगारी पड़ी हो।

   1
0 Comments